मन में श्रद्धा लिए हुए छठ पूजा के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला की की मदद।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
देवरिया। लोक आस्था के पर वी छत पर बहुत सारी गरीब महिलाएं जो आर्थिक तंगी के कारण छठ पूजा करना चाहती हैं लेकिन नहीं कर पाती ऐसे में ही एक परिवार भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर निवासी बसंत कुशवाहा की बहु भी है जो विधवा बताई जा रही है पूजा के लिए आर्थिक तंगी से गुजर रही महिला की मदद करने के लिए समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह को जैसे ही इस बात की खबर लगी वह तुरंत उसकी मदद करने के लिए पहुंच गए महिला ने बताया कि छठ पूजा करने की इच्छा तो है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मैं नहीं कर पा रही हूं जिस पर , अश्वनी कुमार सिंह छठ पूजा के लिए अपने पास से धन उपलब्ध उपलब्ध कराकर पूजा संपन्न कराने की बात कही , समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो सनातन धर्म के लिए अपना सर्वस्व निराशावर कर देते हैं उसमें से एक नाम अश्वनी कुमार सिंह का भी है जिन्होंने महिला की मदद की इस बात की चर्चा आसपास के लोगों ने सुनी। लोगों ने इसकी प्रशंसा भी की। लोगों का कहना है कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो दूसरे की मदद कर धार्मिक कार्य संपन्न करते
हैं ।