Breaking आजमगढ़:अज्ञात कारणों से बिस्कुट गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
Due to unknown reasons, a fire broke out in a biscuit godown, destroying lakhs of goods
Azamgarh
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज वार्ड नंबर 10 राहुल नगर में स्थित एक व्यापारी के बिस्कुट गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गोदाम धु धु करके जलने लगा।
बताया जा रहा है कि यह मकान दो माला था जिसमें बिस्किट और खाने-पीने का समान तथा पान मटेरियल रख खे गए थे। बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सारा सामान दूदू कर जलने लगा जिसे देख कर पड़ोसियों ने शोर मचाया। सूचना पाकर मौके पर बिलरियागंज थाना अध्यक्ष विनय सिंह मैं दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। तथा सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने बिजली काट कर उस मोहल्ले के अन्य लोगों के मकान को भी आगकी चपेट में आने से बचा लिया। आग किन कारणों से लगी है यह तो जांच का विषय है। जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकताहै।