Azamgarh news:किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त बाग़ खालिस से गिरफ्तार
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली में दिनांक 14.07.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दिया कि मेरी पुत्री दिनांक 14.07.2023 से गायब है। वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 482/2023 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमेश कुमार यादव को सौंपा गया। दौरान विवेचना अभियुक्त नईम अंसारी उर्फ नगगू पुत्र सफिक मुहल्ला राजेजीपुरम थाना धनिया का पुल सपना कालोनी थाना ताल कटोरा जनपद लखनऊ का नाम प्रकाश में आया। जीयनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि उपरोक्त अभियुक्त इस समय सगड़ी आया हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ आज दिनांक- 27/08/2023 अभियुक्त नईम अंसारी उर्फ नगगू पुत्र सफिक मुहल्ला राजेजीपुरम थाना धनिया का पुल सपना कालोनी थाना ताल कटोरा जनपद लखनऊ को बागखालिस बाजार से समय करीब 21:45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीम मेंउ0नि0 रमेश कुमाय यादव थाना कोतवाली जीयनपुर आजमगढ़का0 प्रदुम्न यादव थाना कोतवाली जीयनपुर आजमगढ़ शामिल रहे