समस्त थानों पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस
सभी थानों पर प्राप्त कुल-102 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर किया गया 6 का निस्तारण

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त थानों पर कुल-102 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर शीघ्र 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम विशाल सिंह द्वारा थाना दुर्गागंज,
एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य व एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने थाना ऊंज व ज्ञानपुर में फरियादियों की शिकायतों को सुना। वहीं समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर प्रशासनिक टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। आज आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-102 (राजस्व विभाग से संबंधित-97 व पुलिस-5) प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी 5 सहित 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएम ने कहा कि
जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े। प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन संबंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराए के निर्देश दिए गए।



