राम नाम कथा श्रवण करने से दुख होता है दुर।
विनय मिश्र,,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम करायल शुक्ला में चल रहे तीन दिवसीय कथा के दूसरे दिन आश्रम बरहज से, पधारे हुए श्री राम कथा व्यास पंडित विनय मिश्रा ने कहा कि भगवान के कथा श्रवण मात्र से जीवन में जीव का दुख दूर हो जाता है रामचरितमानस के सुंदरकांड के चौपाइयों के माध्यम से उन्होंने बताया कि माता जानकी जी अशोक वाटिका में राक्षसों के बीच बहुत दुखी रहती थी दुख का बोझ इतना बढ़ गया था की मां जानकी अशोक के वृक्ष से अग्नि की याचना कर रही थी, अशोक का वृक्ष अग्नि नहीं दे सकता ऐसी स्थिति में हनुमान जी ने जानकी जी को श्री राम कथा सुनकर दुख दूर किया रामचंद्र गुन बरनही लगा सुनतही सीता कर दुख भागा। भगवान की कथा सुनकर मां जानकी जी का दुख दूर हो गया इसलिए प्रत्येक मनुष्य को भगवान की कथा श्रवण करनी चाहिए कथा जीवन की व्यथा को दूर कर देती है तीन दिवसीय कथा में पधारे हुए विद्या भूषण जी महाराज छपरा हरि ओम शरण जी महाराज मऊ सुरेश मिश्रा आजमगढ़ उमेश जी बरेली ने कथा का रसपान कराया कथा के दौरान अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज को आयोजक अंगद द्विवेदी द्वारा अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। कथा के दौरान प्रभाकर द्विवेदी अंगद प्रसाद द्विवेदी रामनिवास उपाध्याय गजेंद्र शुक्ला जयचंद शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।