बीबीपुर गाव मे ख्वाजा शेख बंदाख़ुमीर के उर्स पर जयरिनो ने अकीदत से प्रार्थना किया। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के बीबीपुर गांव स्थित महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा अहमद शेख बन्दा ख़ुमीर का सालाना उर्स सोमवार को आयोजित हुआ। इसमें दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने बाबा की मज़ार पर सिर झुका अपने और अपने परिवार के लिये अमन चैन की दुआएं मांगी। उर्स की शुरुआत सुबह कुरआन पाक की तिलावत के साथ हुई वहीं बाद नमाजे असर नातिया कौव्वाली के साथ चादर का जलूस निकला और मगरिब की नमाज के ठीक पहले चादरपोशी की रस्म अदा की गई। फिर देर शाम कव्वाली की महफ़िल सजी, जिसमें कव्वाल रमज़ान अली और मनोज कुमार ने सूफियाना कलाम पेश कर महफ़िल में चार चांद लगा दिया।

ख़ानक़ाह बंदा ख़ुमीर के सज्जादानशीन हाजी सुब्हान अल्लाह ने मुल्क में अमन शांति की दुआ के साथ उर्स में आए सभी जायरीनों के प्रति आभार प्रकट किया।

उर्स को कामयाब बनाने में सैयद ज़फ़र आलम, डॉ० एम. जी. जिलानी, मज़हर उस्मानी, डॉ० मुन्ना यादव, एडवोकेट शुजाउद्दीन, राजकुमार यादव, मु० आमिर, अभिषेक यादव, चंद्रिका मौर्य, मु० शफ़ी, फैसल अंसारी, मुन्ना गुप्ता, नैयर उस्मानी, सेराज अहमद, नसीरुद्दीन, शिवधर प्रसाद, एनाउंसर ताज, हसीन, ज़ियाउद्दीन, गुड्डू सलमानी, सैयद शिराज, बृजेश कुमार, भोला प्रसाद, रवि मोदनवाल, शादाब सुब्हानी, रिंकू बर्नवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button