Afghanistan: Police’s big operation, huge amount of illegal drugs seized, nine arrested

 

कंधार: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में काउंटर नारकोटिक्स पुलिस ने हेरोइन समेत भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स बरामद की। नौ कथित ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुल्ला असदुल्ला जमशेद ने बुधवार को दी।अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कई अभियानों के दौरान 3 किलो हेरोइन, 122 किलो अफीम, 2 किलो हशीश और हेरोइन बनाने में इस्तेमाल होने वाली दो टन से अधिक सामग्री शामिल है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में 2.5 एकड़ की हशीश फार्म को भी नष्ट कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांत में किसी को भी अवैध ड्रग्स का उत्पादन या तस्करी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।अफगान कार्यवाहक सरकार पूरे देश में अवैध ड्रग्स, ड्रग उत्पादन और तस्करी को खत्म करने पर जोर दे रही है।इसी तरह के एक अभियान में, पुलिस ने एक महीने पहले पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में 48 किलो हेरोइन समेत 900 किलो अवैध ड्रग्स बरामद की और तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया।पिछले महीने ही अफगानिस्तान के परवान प्रांत से 33 किलोग्राम अवैध ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था।इससे पहले अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने हेरात प्रांत में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। हेरात पुलिस कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, प्रांत भर में कई खोज अभियानों के दौरान प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया। इसमें कलाश्निकोव, पिस्तौल, रॉकेट लांचर, ग्रेनेड, पीके मशीन गन की गोलियां और विस्फोटक सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई कि बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद कब जब्त किए गए या इस मामले के आरोप में किसी को गिरफ्तार किया गया या नहीं।

Related Articles

Back to top button