देव दिवाली पर जगमगा उठा सरयू तट बरहज ,  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही श्रीमती दिव्या मित्तल

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया।

बरहज :कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी के तट स्थित आरती घाट पर देव दीपावली मनाया गया। घाट पर 5100 दीये जलाकर लोगों ने समाज और राष्ट्र के खुशहाली की कामना की। नापा द्वारा आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में अधिकारियों से लेकर आमजन ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल विशिष्ट, अतिथि उपजिलाधिकारी अंगद यादव सीओ आदित्य कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार एक दीपक स्वयं को जलकर घने अंधकार को दूर करता है, उसी प्रकार हमें भी दीपक से प्रेरणा लेकर समाज में फैले तमस को दूर करना चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक मास में दीपावली के दो पर्व होते हैं। एक जिन्हें मनुष्य मनाता है और दूसरी दीपावली देवताओं द्वारा मनाई जाती है। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहां कि जिस प्रकार दीपक अपने पीड़ा सहकर दूसरे को प्रकाशित करता है हम सभी जिस प्रकार से जहां ज्ञान मिले सिर्फ उसे ज्ञान को अर्जित करें और अंधकार को वही छोड़ दें। ईओ निरुपमा प्रताप में नगर को साफ एवं सुंदर बनाने में सबसे सहयोग करने की बात कह। देव दिवाली को भव्य सुंदर बनाने के लिए बाबा राघव दास भगवानदास पीजी कॉलेज सरोजिनी बालिका विद्यालय पब्लिक वेलफेयर कोचिंग सेंटर आरएसबीटी शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर आरडीएम विद्यालय बाबा राघव दास भगवान दास महिला विद्यालय जेनिथ पब्लिक स्कूल आरबीटी विद्यालय सेंट जोसफ विद्यालय श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बाबा गया दास टेक्निकल इंटर कॉलेज सरयू विद्यापीठ छात्राओं ने रंगोली बनाकर इस कार्यक्रम सुंदर बना दिया इस मौके पर अनंत पीठ आश्रम बरहज के, पीठाधीश्वर आजनेय दास दास जी महाराज, समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल, रमेश तिवारी अनजान, रामेश्वर यादव ,अनूप कुमार शाह ,,मनोज गुप्ता ,सरवन कुमार, अमित जायसवाल, महेश यादव, आलोक वर्मा ,महेश जससवाल, अवनीश राय, रतन वर्मा अनमोल मिश्रा ,, डॉक्टर रणधीर श्रीवास्तव, डा सुनील श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, विनय मिश्र, आकांक्षा सिंह, सरस त्रिपाठी ,रमेश दुबे ,रजनीकांत तिवारी, हजारों की संख्या में देव दिवाली के महोत्सव में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button