नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी गिरफतार 

पूर्व में ही पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को कर लिया गया था सकुशल बरामद 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को औराई थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वादी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को पुलिस को तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री को आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध धारा-137(2), 87 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की सकुशल बरामदगी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराध में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में सकुशल बरामद कर लिया गया था। आज उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त करन कुमार सरोज पुत्र विजय कुमार सरोज निवासी सिधवन रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी हीरापुर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button