आजमगढ़:पत्रकार घनश्याम कुमार की माता जी के निधन पर तमाम पत्रकार साथी और अन्य लोग उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे
Azamgarh Gosai ki bazaar area news, Journalist Ghanshyam Kumar's mother passed away, all journalist colleagues and other people came to console her family.
गोसाई की बाजार/आजमगढ़:राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव दीपक भारती और महेश कुमार भी इस दुखद मौके पर उपस्थित रहे। परिवार को सांत्वना देने के लिए पत्रकारों और अन्य विभाग के लोगों का आना-जाना जारी है।यह घटना उनके परिवार और समुदाय के लिए गहरा दुःखद समय है। इस तरह के समय में लोगों का समर्थन और साथ परिवार के लिए संबल का कार्य करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य दें।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़