Azamgarh :जमीनी विवाद में युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग

जमीनी विवाद में युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव के गुलशन 30 वर्षीय के ऊपर कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया आज का गोला बने युवक को देखकर कुछ लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश किया फिर युवक को फूलपुर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सीरियस देखते हुए मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह निवासी गुलशन का उसके गांव के लोगों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है गुलशन देर शाम बाजार से वापस आ रहा था विरोधी दल से दो युवक आ गए और गुलशन को पड़कर मारने पीटने लगे वहीं बगल में एक लोग पेट्रोल बेचते थे वहां से पेट्रोल लेकर गुलशन के ऊपर छिड़क दिए और आग लगा दिए जिससे गुलशन आज का गोला बन गया l इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है सूचना पाकर एसपी ग्रामीण चिराग जैन मंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिए l वहीं सरायमीर थाना अध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने बताया है कि युवकों में आपस में जमीनी विवाद के कारण घटना हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है और भारी फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि फिर कोई अप्रिय घटना ना घटे l

Related Articles

Back to top button