विधानसभा चुनाव चुनाव के दौरान प्रचार करते पाये गये भिवंडी मनपा के ९ सफाई कर्मी निलंबित

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – चुनाव आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हूए विधान सभा चुनाव के दौरान राजकीय पक्ष के उम्मीदवारों के प्रचार करनें के आरोप में भिवंडी मनपा के ९ कर्मचारियों को निलंबित करने का मामला प्रकाश में आया है।
भिवंडी मनपा मे कार्यरत सफाई कर्मचारियों व्दारा चुनाव के दौरान राजकीय कक्ष प्रचार करने तथा उनका समर्थन करने के का आरोप लगाते हुए संदीप लक्ष्मण मोरे ने ९ सफाई कर्मचारियों की शिकायत चुनाव अधिकारी से की थी। उन्होने बाकयदा लिखित शिकायत मे सुभाष गणपति दोंदे, लक्ष्मण तुलसुराम घाड़गे, संदीप पांडूरंग गायकवाड, तुषार दगडू शेलार, लीलाधर धोंडू जाधव, विनायक मारुति खोडे, आदिति अविनाश डुंबरे, मुकेश अनंता सुर्वे, शशीकांत पिंजारी घाड़गे- (स्वच्छता आरोग्य विभाग प्रमुख) सभी भिवंडी मनपा मे कार्यरत सफाई कर्मचारी व अधिकारी हैं। जिन्हे भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने तुषार दगडू शेलार भिवंडी पुर्व विधधान सभा के सपा प्रत्याशी रईस कासम शेख की प्रचार रैली मे सहभागी होकर प्रचार कर रहे थे। और ८सफाई कर्मचारी भिवंडी पश्चिम के अपक्ष उम्मीदवार भिवंडी मनपा कै पुर्व महापौर विलास आर पाटील का चुनाव प्रचार कर हे थे। सभी को भिवंडी मनपा आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। भीवंडी पूर्व के सफाई कर्मी तुषार की शिकायत प्रकाश अनुरुद्ध रापेल्ली ने की थी। जबकी अन्य ८ लोंगों की शिकायत संदीप लक्ष्मण मोरे की शिकायत पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से भिवंडी मनपा में खलबली मच गई है।

Related Articles

Back to top button