संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर जीर्णोद्धार के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर जीर्णोद्धार के लिए *नामदेव शिंपी* समाज वव्दारा राज्यस्तरीय वधू-वर पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन २४ नवंबर २०२४ रविवार के दिन कल्याण स्थित आचार्य अत्रे नाट्यगृह के पास मराठा मंदिर हॉल में सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नामदेव म राज मंदिर का जिर्णोध्दार और नामदेव शिंपी समाज के उत्थान और प्रगति के के लिए सहयोग जुटाना है। इसमें नामदेव, अहीर, भावसार, और वैष्णव समाज के वधू और वर पक्ष के माता-पिता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ठाणे जिला नामदेव शिंपी उन्नती मंडल और भिवंडी नामदेव शिंपी समाज ने समाज के सभी सदस्यों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।अधिक जानकारी के लिए चंद्रकांत सारंगधर ९७०२१२६४२,रवींद्र कालेकर ९९६७५८५८१६ महेंद्र माडकर ९९९६७६९८८८, भानुदास भोशले व ७७२००३११३१ नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी समाजबंधुओं से अनुरोध है कि इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और समाज के प्रगति में योगदान दें।

Related Articles

Back to top button