Mumbai news:घाटकोपर के शिवसेना नेता और रत्नागिरी संपर्क प्रमुख सुधीर मोरे आत्महत्या मामला
रेलवे पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता और वकील नीलिमा चौहान के खिलाफ किया मामला दर्ज
( रिपोर्ट/अजय उपाध्याय)
पिछले 31 अगस्त की रात को घाटकोपर रेलवे स्टेशन में रेल पटरी पर कूदकर घाटकोपर विधानसभा के शिवसेना के पूर्व विभाग प्रमुख एवं उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के रत्नागिरी जिले के संपर्क प्रमुख सुधीर मोरे ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद पूरा मुंबई शहर सिहर उठा था। कुर्ला रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि आत्महत्या करने से ठीक पहले सुधीर मोरे मोबाइल पर बात कर रहे थे। पुलिस को पता चला है कि सुधीर मोरे सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील नीलिमा चौहान से बात कर रहे थे। सुधीर मोरे के पुत्र ने इस संदर्भ में आरोप लगाया है कि नीलिमा चौहान उनके पिता को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। ब्लैक मेलिंग की वजह से परेशान होकर सुधिर मोरे ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि 31 अगस्त की रात को मोरे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. गुरुवार को एक कॉल आने के बाद मोरे ने निजी सुरक्षा गार्ड को बताया था कि वह निजी काम से बाहर जा रहे है. साथ ही मोरे बिना कार लिए रिक्शा से निकल गए थे. इसके बाद मोरे ने घाटकोपर और विद्याविहार के बीच ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली.इस बीच लड़के ने कुर्ला रेलवे पुलिस स्टेशन में नीलिमा चव्हाण के खिलाफ सुधीर मोरे को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद रेलवे पुलिस विक्रोली स्थित नीलिमा चव्हाण के घर गई. लेकिन, यह बात सामने आई कि नीलिमा चव्हाण ने घर बदल लिया है।रेलवे अधिकारियों ने कहा, ”हमने स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की है. इसमें मोरे अपनी मौत से पहले किसी से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हम नीलिमा चव्हाण के घर भी गए. उन्होंने अपना घर बदल लिया है। हम आधिकारिक तौर पर चव्हाण को पूछताछ के लिए बुलाएंगे।”