93 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत हुई शादी 

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर-वधू को दिया आर्शीवचन व उपहार 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। शासन के अतिमहत्वाकांक्षी योजना के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सोमवार को जनपद के समस्त विकासखंडों, सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल-93 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव की देख-रेख में विकासखंड सुरियावां में कुल-10, विकासखंड डीघ में अन्य पिछड़ा वर्ग के 5, सामान्य वर्ग एक व 13 अनुसूचित जाति सहित कुल-19, सुरियावां विकासखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग एक तथा अनुसूचित जाति 9 सहित कुल-10 जोड़ें, विकासखंड अभोली में अन्य पिछड़ा वर्ग 7 व अनुसूचित जाति के 3 सहित कुल-10 जोडें, विकासखंड ज्ञानपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग से 6, अनुसूचित जाति के 7 सहित कुल-13 जोडें, विकासखंड औराई में अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 अनुसूचित जाति के 13 सहित कुल-17 जोडे, विकासखंड भदोही में अनुसूचित जाति के 10, पिछड़ा वर्ग से 7, सामान्य 2 सहित कुल-19, नगर पंचायत घोसिया में अनुसूचित जाति के 3, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में अनसूचित जाति के कुल एक व नगर पालिका परिषद भदोही में कुल एक जोडे़ं की शादी कराई गई। इस प्रकार से अन्य पिछड़ा वर्ग के 30, अनुसूचित जाति के 60, व सामान्य वर्ग के 3 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की वर्गवार जनपद में कुल-93 नव दाम्पत्य जोड़ों को

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस पुनीत और पावन बेला पर आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि करने की कामना किया गया।

Related Articles

Back to top button