जामताड़ा में सीता सोरेन की बेटियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार किया,भड़की की मां ने दी चेतावनी

Jamtada: After Sita Soren, who was the Bharatiya Janata Party's candidate for the Jamtada assembly seat in Jharkhand, was defeated, her three daughters were badly hooted by Congress supporters. A video of this incident is going viral on social media. Not only Sita is upset with this video, but many people are criticizing it. It is being told that Sita Soren's three daughters Jayashree, Rajashree and Vijayashree Soren were walking towards their car in Jamtada after the election results were announced, when the Congress supporters raised noise and tried to surround them. The security personnel escorted him safely out of the crowd. Sita Soren shared a video of this incident and wrote on social media platform X, "It was not easy to fight for the people on land. In this election, I put my full strength, but the result did not come in our favor. I saw the video, in which my daughters were humiliated by the Congress workers. Yeh Wahi Jamtada hai, Jahan Mere Pati Ne Apna Khoon-Pasina Bahakar Ki Thi Thi. But today, his daughters were humiliated So, the question arises whether this is the respect that the people have given to their sacrifices and struggles?" Sita Soren wrote, "My daughters faced every word and every insult like lionesses, they kept their limits with their heads held high. I am proud that my daughters are strong and fearless like Durga Soren ji. They showed it. That this defeat cannot weaken our courage." Sita Soren further wrote, "This loss is a lesson, it is a new beginning. I have brought up these lions without forgetting this. I have taken the reins of politics with one hand while raising my daughters with the other." Bas dar es baat ki hai ki sakarsha hoee in giddao mein haimat hai to besahare poor women-daughters ko nahin zhelna hoga Who are trapped in the net, but that day will surely come, when these tribes will throw you off this Santhali earth."

जामताड़ा: झारखंड में जामताड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रहीं सीता सोरेन की हार के बाद कांग्रेस समर्थकों ने उनकी तीन बेटियों की बुरी तरह हूटिंग की। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से न सिर्फ सीता सोरेन आहत हैं, बल्कि कई लोग इसकी भर्त्सना कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सीता सोरेन की तीन बेटियां जयाश्री, राजश्री और विजयश्री सोरेन चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद जामताड़ा में अपनी गाड़ी की ओर जा रही थीं, तब कांग्रेस समर्थकों ने शोर मचाते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ के बीच सुरक्षित निकाला।

सीता सोरेन ने इस घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता। इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। जब मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें मेरी बेटियों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए देखा, तो मेरा दिल टूट गया। यह वही जामताड़ा है, जहां मेरे पति ने अपना खून-पसीना बहाकर जनता की सेवा की थी। लेकिन आज, उनकी बेटियों को अपमानित होते देख, यह सवाल उठता है कि क्या यही वह सम्मान है, जो जनता ने उनके त्याग और संघर्ष को दिया है?”

सीता सोरेन ने लिखा, “मेरी बेटियों ने हर शब्द और हर अपमान का सामना शेरनियों की तरह किया, उन्होंने सिर ऊंचा करके अपनी मर्यादा बनाए रखी। मुझे गर्व है कि मेरी बेटियां दुर्गा सोरेन जी की तरह मजबूत और निडर हैं। उन्होंने यह दिखा दिया कि यह हार हमारी हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकती।”

सीता सोरेन ने आगे लिखा, “यह हार एक सबक है, एक नई शुरुआत है। यह मत भूलना मैंने इन्हें शेरनियों की तरह पाला है। अकेले रहते हुए एक हाथ से राजनीति की बागडोर संभाली और दूसरे हाथ से अपनी बेटियों की परवरिश की है। बस डर इस बात की है कि सुरक्षा होते हुए इन गीदड़ों में इतनी हिम्मत है तो बेसहारे गरीब महिलाओं-बेटियों को क्या नहीं झेलना पड़ता होगा। कांग्रेस जहां भी है, वहां महिलाएं असुरक्षित हैं। मासूम आदिवासी आपके छल और झूठ के जाल में फंसे हुए हैं, लेकिन वह दिन जरूर आएगा, जब यही आदिवासी आपको इस संथाली धरती से उठा फेंकेंगे।”

 

Related Articles

Back to top button