जैस पब्लिक स्कूल में 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Azamgarh: A grand celebration of the 13th Foundation Day was organized at Keshavpur Anjanshaheed Jais Public School under Sagdi Tehsil. Various activities were organized in the school premises on this special occasion. The program was started by lighting the lamp by school manager Mirza Mahfooz Beg and Principal Rozina Rehman. The students enthusiastically set up their stalls, due to which the school campus took the form of a fair. Apart from this, music was also organized under cultural programs, which captivated all the audience. Lucky draw coupon was organized in the last phase of the program, in which the first prize, a lucky student named Mohammad Nawaz won a bicycle. Apart from this, prizes were also distributed to other participants. The names of the winners are as follows. Mohammad Nawaz, Arsh Khan, Namra Arif, Faiza Fatima, Ansh Rao, Maiza Bano, Umar Khan, Hiba, Mohammad Asim, Rudra got prizes through lucky draw. At the end of the program, the school management congratulated all the winners and encouraged the students for this success. This event not only gave the students an opportunity to showcase their talent but also boosted their confidence.

आजमगढ़:सगड़ी तहसील अंतर्गत केशवपुर अंजानशहीद जैस पब्लिक स्कूल में 13वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजर मिर्जा महफूज बेग और प्रिंसिपल रोजीना रहमान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी स्टाल लगाई जिससे स्कूल परिसर एक मेले का रूप ले लिया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत संगीत का भी आयोजन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में लकी ड्रा कूपन का आयोजन किया गया, जिसमें पहला पुरस्कार, मोहम्मद नवाज नामक भाग्यशाली छात्र ने साइकल जीता। इसके अलावा, अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार वितरित किए गए। विजेताओं के नाम निम्मलिखित हैं. मोहम्मद नवाज,अर्श खान,नमरा आरिफ, फैजा फातिमा,अंश राव,माईजा बानो, उमर खान,हिबा, मोहम्मद असीम, रूद्र ने लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार पाया,कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि उनके आत्म‌विश्वास को भी बढ़ावा दिया ।

Related Articles

Back to top button