नूंह शहर में बनने जा रहा है 6 से 7 वाले का बड़ा अस्पताल,

Nuh: To improve health facilities in Nuh district, two separate, 100-bed hospitals are going to be built soon. The construction work of these hospitals is expected to start in the beginning of the year 2025. According to media reports, the government has given the green signal for the construction of the hospital. A 100-bed hospital will be built in the CHC campus in the district headquarters Nuh and the second Al Afia General Hospital Mandikheda will increase the capacity of 100 beds to 200 beds. Nuh Civil Surgeon Dr. Sarvjit Thapar told reporters on Tuesday that administrative permission has been received for the construction of the hospital building. After the construction of the hospital building, the people of the area will be able to get better health facilities. Apart from doctors and staff, other facilities will also be available to the people in a better way. He further said that not only a hospital building will be built in the CHC campus (courtyard), but a residential colony equipped with all the facilities for doctors will also be constructed. The hospital to be built in Nuh city will be 6-7 storeys and will be equipped with all the modern facilities. He told that in the same way a new hospital building will be built in several acres of land adjacent to the premises of Al Afia General Hospital Mandikheda. The land for it has been provided by the Gram Panchayat Mandikheda. The lack of doctors and staff as well as resources was often bothering the people here, but now soon there will be improvement in it. He told that thousands of patients are reaching hospitals every day for their treatment. From registration to getting patients lined up outside the doctor's rooms. But even today, despite having Medical College Nalhar and hospital, treatment of serious diseases is not done in this district. The patients here are often referred to cities like Delhi, Gurugram, Alwar etc. After the construction of two new hospital buildings, the people here will probably not have to go far for treatment.

नूंह: नूंह जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए जल्दी ही दो अलग-अलग, सौ-सौ बेड के अस्पताल बनाने जा रहा है। इन अस्पतालों का निर्माण कार्य वर्ष 2025 के शुरू में ही होने की संभावनाएं हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने अस्पताल निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। जिला मुख्यालय नूंह में सीएचसी परिसर में 100 बेड का एक अस्पताल बनाया जाएगा और दूसरा अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में 100 बेड की क्षमता बढ़ाकर 200 बेड की जाएगी।नूंह के सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत थापर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अस्पताल भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है। अस्पताल भवन बनने के बाद इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। डॉक्टर व स्टाफ के अलावा अन्य सुविधाएं भी लोगों को बेहतर तरीके से मिल सकेंगी।उन्होंने आगे कहा कि सीएचसी परिसर (प्रांगण) में न केवल अस्पताल भवन बनेगा, बल्कि डॉक्टरों के लिए सभी सुविधाओं से लैस आवासीय कॉलोनी का निर्माण भी किया जाएगा। नूंह शहर में बनने वाला अस्पताल 6-7 मंजिला होगा और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण के साथ लगती कई एकड़ जमीन में नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा। उसके लिए जमीन ग्राम पंचायत मांडीखेड़ा के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। डॉक्टर व स्टाफ के साथ-साथ संसाधनों की कमी अक्सर यहां के लोगों को खल रही थी, लेकिन अब जल्दी ही इसमें सुधार देखने को मिलेगा।उन्होंने बताया कि रोजाना हजारों मरीज अस्पतालों में अपना इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर डॉक्टर के कमरों के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है। लेकिन आज भी गंभीर बीमारियों का इलाज मेडिकल कॉलेज नल्हड़ व अस्पताल होते हुए भी इस जिले में नहीं होता। यहां के मरीजों को अक्सर दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर आदि शहरों के लिए रेफर कर दिया जाता है। दो नए अस्पताल भवन बनने के बाद यहां के लोगों को शायद इलाज के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button