चोरी की बाइक की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण
रात्रि चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ज्ञानपुर थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक व अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक चोर को गिरफतार कर लिया। पिछले दिनों उसके द्वारा रात्रि के समय एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी की गई थी।
उक्त थाना क्षेत्र के चक किसुनदासपुर तीनवरवां गांव निवासी अक्कू कन्नौजिया के घर के बाहर खड़ी बाइक को 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में उनके द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस बीएनएस की धारा-303 (2) का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की। स्थानीय पुलिस टीम 3 व 4 की रात के समय नंदापुर-तीनवरवां मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन चोर माया शंकर शर्मा पुत्र स्व.चुन्नीलाल शर्मा निवासी गजधरा थाना सुरियावां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पंजीकृत अभियोग से संबंधित बाइक हीरो एचएफ डीलक्स व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ बरामद कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि उक्त बाइक को उसके द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र के तीनवरवां से चोरी किया गया है। जिसको बेचने के फिराक में था कि पकड़ लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय गुप्ता, मंगरु यादव व कांस्टेबल अमृतांशु गौतम आदि शामिल रहें।