भिवंडी वसई रोड कूरियर कंटेनर में लगी आग सभी सामाग्री जलकर खाक

Fire broke out in Bhiwandi Vasai Road Courier Container and all the contents were destroyed

हिंद एकता टाइइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी वसई राज्य मार्ग पर खारबाव गांव के पास देर रात लगभग १ बजे के आस पास चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई। यह कंटेनर भिवंडी से हैदराबाद कूरियर का सामान लेकर जा रहा था। चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन कंटेनर में रखा कूरियर का कीमती सामान जलकर खाक हो गया।
कंटेनर के चालक ने रात में सफर के दौरान देखा कि गाड़ी के अंदर से धुआं उठ रहा है। उसने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कंटेनर को सड़क किनारे रोक दिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम ने कंटेनर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कंटेनर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। चालक की तत्परता और पुलिस व अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कंटेनर में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य सामान के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जिससे आग लगी। कंटेनर में कूरियर का सामान ले जाया जा रहा था, जिसमें महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ और अन्य सामग्री शामिल थी। आग लगने से सभी सामान जलकर खाक हो गया।

Related Articles

Back to top button