सचिव/अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया ।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया में निरुद्ध बंदियों के सम्बन्ध में किये गये कार्यवाही से उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत कराया गया। सचिव द्वारा कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली (नालसा) के द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुसार कार्य करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तथा सचिव द्वारा कारागार अधीक्षक को शिकायत पेटिका कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कारागार अधीक्षक श्री प्रेम सागर शुक्ला, जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर आदित्य व जेल वार्डन उपस्थित रहें।