पोलियो ड्राप पिलाने के लिए करें प्रेरित: जिलाधिकारी

विद्यालय के बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया। जिले में रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के दृष्टिगत शनिवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ कार्यालय परिसर से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएमओ कार्यालय परिसर से निकलकर सीएमओ आवास, स्टेडियम रोड, सिंचाई चौराहा होते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को पोलियोरोधी खुराक के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए रविवार, 8 दिसंबर को बूथों पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जो बच्चे पहले दिन दवा लेने से छूट जाएंगे, उन्हें अगले दिन से घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान के दौरान करीब पांच लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । पहले दिन अभियान के संचालन के लिये कुल 1769 बूथ बनाये गये है। सोमवार से डो-टू-डोर घर-घर जाकर एएनएम और आशा छूटे बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएंगी। 115 ट्रांजिट बूथ और 45 मोबाइल टीमें भी बनाई गई है। सुपर वीजन के लिए 226 सुपरवाइजरों की डयूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान जिले के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस दौरान एसीएमओ डॉ एसके मिश्रा, एसीएमओ डॉ अजय शाही, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, एआरओ राकेश चंद, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, प्रमोद, डब्ल्यूएचओ की परामर्शदाता डॉ श्रेठा, यूनिसेफ के डीएमसी अरशद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button