Azamgarh :गुमशुदा 9 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने किया बरामद परिजनों को किया सुपुर्द
गुमशुदा 9 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने किया बरामद परिजनों को किया सुपुर्द
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली पर दिनांक 4.12.2024 को वादी द्वारा बताया कि अपनी 9 वर्षीय पुत्री जो की मंदबुद्धि की है घर के सामने खेलते समय दिनांक 2.12.2024 को लगभग 2:00 बजे कहीं चली गई जीयनपुर थाने पर मुकदमा संख्या 535/ 2024 धारा 137( 2)बी एन एस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था l आज दिनांक 8.12.2024 को ओपन निरीक्षक अजय यादव मय हमराह गुमशुदा बच्चों को वन स्टॉप सेंटर मऊ से बरामद करते हुए नियमानुसार उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया l