Azamgarh :धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अशरफपुर निवासी मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद कुरैश ने 7.12.2024 को लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पड़ोसी फाजिल उर्फ़ आसिफ पुत्र हारून द्वारा मेरे छोटे भाई मोहम्मद आबिद को गाली देने लगे तो मैं अपने भाई को समझा बूझाकर घर में बुला लिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद फाजिल उर्फ आसिफ अपने भाई हारीश अपने पिता हरुन पुत्र स्वर्गीय रऊफ हमारे घर आकर हमारे भाई आबिद को मारने पीटने लगे और उसके सीने में धारदार हथियार से वार कर दिए जिससे वह लहुलुवान हो गया भाई से मार होते देख मैं तथा मेरी मां मुस्तरी उसे बचाने गए तो वह हम लोगों को भी मारने पीटने लगे हम लोगों के चिल्लाने पर आसपास के लोग आए तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर जीवनपुर कोतवाली में मुकदमा संख्या 542/ 2024 धारा 115 (2)/352/351(2)/109बीएनएस दर्ज कर लिया गया l उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव ने आज दिनांक 8 12.2024 को अपने हमराहियों के साथ उपरोक्त आरोपियों को खालिसपुर सगड़ी नहर पुलिया के पास से समय करीब 8:55 बजे घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी डंडे के साथ गिरफ्तार कर लिया व चालान माननीय न्यायालय किया गया l