अजमेर शरीफ विवाद: देश की संस्कृति के खिलाफ विदेशी साजिश: बीजेपी नेता

Ajmer Sharif dispute: Foreign conspiracy against country's culture: BJP leader

अजमेर: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अजमेर शरीफ दरगाह की जगह मंदिर होने के दावे को लेकर अदालत में दाखिल वाद को देश की संस्कृति और मौजूदा विकास की धारा के खिलाफ विदेशी साजिश करार दिया है।

 

सूफी संतों के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे जमाल सिद्दीकी ने यहां रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से बात की। अजमेर शरीफ से जुड़े केस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा मुल्क तरक्की कर रहा है और विकसित भारत की ओर हम कदम बढ़ा रहे हैं। हमारा देश एक विश्व गुरु बन रहा है। विदेशी ताकतों की नजर भारत पर है। वे नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व करें, वो लोग भारत की संस्कृति, यहां की पूजा-पद्धति को बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं।”

 

उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ 800-900 साल पुरानी दरगाह है। यह वाद सिर्फ देश का विरोध नहीं है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विरोध है। पिछले 10 साल में पीएम मोदी ने बिना नागा दरगाह में फूल और चादर भेजी है। मुझे भी उनकी तरफ से फूल और चादर लेकर आने का मौका मिला है। ऐसे लोग भारत के 140 करोड़ लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। जिसने दरगाह मामले में वाद दायर किया है, वह खुद अपराधी प्रवृत्ति का है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत सुनवाई के बाद मामले को खारिज कर देगी।

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, बांग्लादेश में जो हमारे हिंदू भाई रहते हैं, कट्टरपंथियों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। उन पर हमले हो रहे हैं, उनके घर तोड़े जा रहे हैं। वहां पर इस्कॉन के पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। पूरी दुनिया के लोग इसकी निंदा करते हैं। बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की तरह बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है।

 

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू भाइयों को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोग उनके साथ खड़े हैं। उनको हर तरह से यहां से हम मदद पहुंचाएंगे।

 

बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाने की घटना को लेकर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से इस्लाम बदनाम हो रहा है। यह निंदनीय घटना है और उसका असर पूरी दुनिया के मुसलमानों पर होता है। हमारे भारत के मुस्लिम भाइयों पर भी कुछ लोग उंगली उठाने का काम कर रहे हैं। ऐसे कामों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button