हायरे साइबर अपराधियों की बहार, फिर हुआ एक युवक ठगी का शिकार

Haire cyber criminals ki bahar, fir hua ek youth thug ka shikar

रिपोर्ट: रोशन लाल

आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की रकम दोगुनी करने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये से अधिक ठग लिये. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। अहिरौला थाना क्षेत्र के उदैना देवकली गांव निवासी आशीष उपाध्याय का खाता एक्सिस बैंक में है। उसने वहां से क्रेडिट कार्ड लिया है. पांच दिसंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपकी साख अच्छी है। इसकी राशि दोगुनी की जा रही है.इसके बाद ठगों की ओर से एक लिंक भेजा गया। इस लिंक की तरह जहां आशीष को उनके क्रेडिट कार्ड से 1.25 लाख रुपये कटने का मैसेज मिला. आशीष ने 1930 नंबर डायल कर साइबर फ्रॉड की जानकारी दी और तुरंत क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया।

Related Articles

Back to top button