अज्ञात पिकप की चपेट मे आने से बाइक चालक की मृत्यु साथी हुआ घायल

Bike driver killed by unknown pickup

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हाइडिल के पास जीयनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर (मधनापार) निवासी बिरजू राजभर (25) और रवि (18) रविवार की दोपहर डेढ़ बजे बाइक से घर जा रहा था इसी बीच जीयनपुर की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोग गंभीर हालत में दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बिरजू को मृत घोषित कर दिया। और रवि का इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button