पत्रकार की मा का निधन शोक में डूबा परिवार

 

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार जीवन कश्यप की माता जी का देहांत होगया है।जिनका दाह संस्कार दोहरी घाट मे होगा।बताया जारहा है कि कश्यप की माता जी लग भग 90 वर्ष की थीं जो काफी समय से बीमार चल रही थीं। और चारपाई पर पड़ी थीं,बीती रात हिर्दय गति रुकने से इनकी मृत्यु होगयी।इन्होने अपने पीछे एक चार पुत्र एक पुत्री छोड़ कर दुनिया को अलविदा कहा।इनकी मृत्यु से पत्रकार परिवार को बड़ा सदमा लगा है।

Related Articles

Back to top button