Mau news:ट्रेनों के संचालन न होने एवं उदासीनता के चलते उपेक्षा का शिकार घोसी रेलवे स्टेशन
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ।स्थानीय नगर स्थित रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे स्टेशन, ट्रैक का मार्च के अंतिम दिनों में मुख्य संरक्षा अधिकारी के साथ मण्डल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण करके मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को जानने के बाद एक सप्ताह के अंदर ट्रेन संचालित करने का लोगों को आश्वासन दिया था।परंतु वास्तविक स्थिति यह है कि अभी तक नव निर्मित रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। हालत यह है कि यहां पर पशुओं का आश्रय स्थल बनने के साथ ही घास उग गई है। लोगों ने मांग किया कि पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई आदि सुविधाओं के साथ सरकुलेटिंग एरिया को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय।घोसी रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण के साथ आमान परिवर्तन के बाद बनी रेलवे ट्रैक का मुख्य संरक्षा अधिकारी मो लतीफ ने निरीक्षण करके एक सप्ताह के अंदर ट्रेन संचालन का आश्वासन दिया था परंतु आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए न तो रास्ते को ठीक करने के साथ सीढ़ियों को सही करने का ही कार्य किया गया है और न ही यात्रियों को पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था ही की गई है।एकमात्र इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगा है ।वह भी सही से संचालित नहीं होता है।इसके साथ ही विद्युतीकरण की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है ।रात्रि में रेलवे स्टेशन अंधेरे में डूब जाता है।इस रेलवे स्टेशन पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही पानी पीने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।इसके अलावा आने जाने के लिए रास्ते का भी निर्माण करना चाहिए।जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो।इस संबंध में अंसार अहमद एवं मनोज मोदनवाल ने कहा कि लोगों को आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण किया जाये ।वही अरुण श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संजय सिंह परमार ने भी पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की मांग किया है।