उमरी गणेशपुर पिच मार्ग की जांच पाई गई मानक केअनरूप गुणवत्ता 

रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/ आजमगढ़: प्रशासन द्वारा नवंबर माह में नवनिर्मित पीच मार्गों की गुणवत्ता कीजाच की गई जिसमें गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गणेशपुर पीच मार्ग सम्मिलित है लोकनिर्माण अधिकारी श्री के  के  ,मुख्य अधिकारी आरके सिंह, मुख्यअभियंता वेद प्रकाश सिंह की संयुक्त टीम द्वारा उमरी गणेशपुर यादव बस्ती पीच मार्ग की जांच की गई थी जिसका सैंपल लोकनिर्माण विभाग लखनऊ भेजा गया था जांच के उपरांत उमरी गणेशपुर यादव बस्ती का पीच मार्ग मानक की गुणवत्ता के अनुरूप सही पाया गया यह जानकारी लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ द्वारा दिया गया

Related Articles

Back to top button