मानवता से बड़ा कोई परोपकार नहीं, दया से बड़ा कोई धर्म नहीं माँ के प्रथम पुण्यतिथि पर पुत्रों ने मानवता ,दया, करूणा, सेवा की मिसाल पेश करते हुए गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए बाटें कंबल एवं शाल

आजमगढ़:अहरौला विकास खंड अंतर्गत बिलारी लखनपुर ग्राम सभा में कैप्टन चन्द्र भूषण सिंह की माता स्वर्गिय लालती देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं कंबल शाल वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 दुर् वासा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के कृपा पात्र संत शुभम दास विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता आरपी राय एवं स्टोनो श्रम विभाग अनिल सिंह रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्वरूप गजराज का अतिथियों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया गया विशिष्ट अतिथि आर के राय ने कहा कि सर्वप्रथम मैं उस माँ को नमन करता हूं जिसके कोख से ऐसे पुत्रों ने जन्म लिया है जिन्हें सिर्फ गरीबों असहाय एवं जरूरतमंदों की चिंता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समाज में कोई जात नहीं है जात-पात के बंधन से ऊपर उठकर के संविधान के मूल भावनाओं को प्रस्तुत किया गया है उन्होंने कहा कि जात तो सिर्फ गरीबों की होती है महिलाओं की होती है शोषित वंचित एवं असहाय की होती है समाज में उनकी जाति होती है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शुद्ध यह कोई जात नहीं होती है यह कैप्टन चंद्रभूषण सिंह बंधुओं की अनूठी पहल है सामाजिक सरोकारों की यह मिसाल है इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि 15 गाँव के लगभग 1500 सौ गरीबों को चिन्हित करके आमंत्रित किया गया और उनके लिए विधिवत् जलपान की ब्यवस्था की गई और सभी को सम्मान के साथ कंबल एवं शाल दिया गया मैं इस परिवार को जन्म से ही जानता हूं क्योंकि बिलारी ग्राम सभा मेरी जन्मभूमि है और मैं इस परिवार को बचपन से ही जानता हूं इस परिवार द्वारा शुरू से ही हमेशा गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों की समय-समय पर मदद की गई है इस परिवार में दूसरों के दर्द से दर्द है दूसरों के दिल में अगर पीड़ा है तो इस परिवार के दिल में भी पीड़ा होती है उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि जो लोग इस योग्य हैं कि दूसरों की मदद कर सकें उनको समाज में आगे आकर के हमेशा गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर कैप्टन चन्द्र भूषण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, अविनाश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, महा प्रधान विजय बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह वावी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चन्द्र जीत सिंह, राम कुवर सिंह, अमित राय आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button