Azamgarh news:फसल के अवशेष जलाने पर होगी कानूनी कार्यवाही,ब्लॉक में किसान गोष्ठी
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:सबमिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ठेकमा संतोष चौबे ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं और नीतियों से लोगों को अवगत कराया। गोष्ठी में डॉ. लसी वर्मा ने फसल के अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया। साथ ही चेताया कि खेतों में फसल के अवशेष जलाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि फसल के अवशेष न जलाए, वैज्ञानिक तरीके से फसल केअवशेष को इकट्ठा कर जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल करें। खरीफ की फसल में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सही समय पर दवा का छिड़काव करें। कार्यक्रम में कई स्टाल लगाए गए थे, जिसमें मोटे अनाज तथा ज्वार, बाजरा, मक्का के फसलों को कैसे उगाया जाय , ताकि अधिक उत्पादन कर अधिक आय अर्जित कर सके। इस मौके पर आईएसबी देवेंद्र सिंह, एडीओग्रीकल्चर राहुल सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह ने आए हुए सभी का स्वागत किया। साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र राय, रमेश राम आदि मौजूद रहे।