कागजों में सिमट कर रह गया सुशासन सप्ताह, नहीं दिखे अधिकारी व फरियादी

Good governance week was limited to papers, officers and complainants were not seen.

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:बता दे की शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, तहसील बुढ़नपुर क्षेत्र के अंतर्गत तिथि वार स्थान निर्गत किया गया था जहां जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण व शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति नियत की गई थी । जिसके क्रम में रविवार नगर पंचायत कार्यालय अतरौलिया में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम निर्धारित था, जिसमें समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु शासन के सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकता वाले कार्यक्रम सुशासन सप्ताह को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए सुनिश्चित किया गया था। किंतु रविवार को आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर किसी भी संबंधित विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नजर नहीं आया और न ही नगर पंचायत और आसपास की कोई जनता अपनी फरियाद लेकर नजर आई। कार्यक्रम में उपस्थित नायब तहसीलदार सुश्री वंदना वर्मा कार्यक्रम की खानापूर्ति करते हुए शिर्फ़ एक-दो घंटे बैठकर ही कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर वापस चली गई। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नगर पंचायत क्षेत्र में कोई समस्या ही नहीं है या तो फिर यह सुशासन सप्ताह का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया था जिसकी वजह से कोई भी जनता अपनी फरियाद समस्या लेकर नहीं पहुंची। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इतने बड़े कार्यक्रम में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का न पहुंचना कार्यक्रम पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष व आशा संगिनी तथा राजस्व निरीक्षक ही नजर आए ।इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मैं पीसीएस के पेपर में हूं आप नायब तहसीलदार से ही पूछ लीजिए। जब उनसे बताया गया कि नायब तहसीलदार मात्र 1 घंटे बाद ही चली गई और पत्रकार वार्ता भी नहीं की ,तो उन्होंने कहा कि उनको बताना चाहिए था वह क्यों नहीं बताई। जब पूछा गया कि कोई भी जनता मौजूद नहीं रही क्या इसका प्रचार प्रसार किया गया था या नहीं तो उन्होंने कहा कि सोमवार अहिरौला के अभयपुर गांव में होगा वहां आना और देखना।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी अतरौलिया के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, लिपिक गिरीजेश यादव ,सूरज सिंह, लेखपाल अजीत यादव, गीता वर्मा सुपरवाइजर बाल विकास एवं पुष्टाहार , प्रदीप सोनकर, विवेक सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button