Azamgarh :चोरी गए सामान के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी गए सामान के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 26.12.2024 को उप निरीक्षक राज बिहारी सिंह अपने हमराहियों, उप निरीक्षक नितीश सिंह हमराही आरक्षी नंदलाल कुमार कांस्टेबल सद्दाम हुसैन की संयुक्त टीम द्वारा जमालपुर कॉलोनी पुलिया के पास से सुबह 4:10 पर आरोपी आशुतोष चौबे पुत्र भैरव प्रसाद चौबे निवासी मोहल्ला चौबाना थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पूर्व में थाना सिधारी पर दर्ज हुए मुकदमों से संबंधित एक बोरी में तार अल्मुनियम एवं केबल तार और दो पारदर्शी डिब्बे में ₹1900 दो अदद बैटरी बरामद किया l गिरफ्तार आरोपी का करना है कि सब में नशा करने का आदी हूं भिन्न-भिन्न स्थानों से छोटी-मोटी चोरी करके नशा का खर्च निकलता हूं l आरोपी के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं l