संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़:बता दे कि थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सत्यम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष ने बीती रात को लगभग 11:00 बजे अपने कमरे में चद्दर के सहारे छत में लगे कुंडी में लटक कर आत्महत्या कर ली । परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक विनय यादव मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में ही शव को छत में लगे चुल्ले से नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परजनों ने बताया कि सत्यम पढ़ने लिखने में बहुत ही होनहार था जो बीएससी पास कर चुका था। लगभग 5 वर्षों से काफी तनाव में रहता था जिसका इलाज चल रहा था। विगत एक मांह से वह दवा लेने नहीं जा रहा था जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति दिन पर दिन बिगड़ रही थी। बीती रात को खाना खाकर अपने कमरे में गया जहां उसने छत में लगे कुंडी में चद्दर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था । मृतक के पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं तो वही माता शैल्या का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।



