जानलेवा हमले के पांच दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
Five days after the deadly attack, the police are still out of custody
आज़मगढ़. अरविंद यादव पुत्र बैजनाथ यादव ग्राम हरिपुर थाना कंधरापुर ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे गांव के श्यामलाल, शिवधनी, रामधनी पुत्रगण रामलखन उर्फ लाखन मौर्य, प्रदीप, गणेश पुत्रगण रामधनी, आर्यन पुत्रगण प्रदीप जमीनी विवाद को लेकर गेहूं की सिंचाई को लेकर आपस में झगड़ा हो गया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से फावड़े, लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी लेकर घर की महिलाओं पर हमला बोल दिया। इस हमले में करीब एक दर्जन लोग मारे गये थे. बेहोश और गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की शिकायत पर कंधरापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला करने का मामला सामने आया था जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. बताया जा रहा है कि घातक चोटों के कारण घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि इस मामले में कंधरापुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर करीब बीस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कंधरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।