जेल की धमकी देकर मो,सफीक इंसाफ अली अंसारी महिला का करता था यौन शोषण

Why was Md. Safiq Insaf Ali Ansari sexually abusing women by threatening jail

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी नवीबस्ती ईलाके की रहने वाली एक महिला को जेल की धमकी देकर एक युवक व्दारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में कोनगांव के रहने वाले मोहम्मद शफीक इंसाफ अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ७४,६५(१),३५१(२) के तहत मामला दर्ज कर के आरोपी मो, शफीक इंसाफ अली को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला मंदिर पर हारफूल बेच कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती है। आरोपी मोहम्मद शफीक ने महिला को धमकी दिया कि आपका पति ओला कार का नंबर फेरफार किया हैअब उसे जेल जाना पड़ेगा। इस प्रकार की धमकी देते हुए पीडिता के घर में मोहम्मद शफीक ने जबरन उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया।शिकायत के बाद शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच मसपोनि अनवणे कर रही है।

Related Articles

Back to top button