Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
उप निरीक्षक शिव श्याम मिश्र उप निरीक्षक बृजेश यादव हमराहियों के साथ दिनांक 27 12.2.2024 को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोनू यादव पुत्र प्रेम बहादुर यादव ग्राम जरासी थाना चंदवक जनपद जौनपुर को एक अवैध नाजायज तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ ठकठऊवां पुलिया के पास से समय 22:50 बजे हिरासत में लिया गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 15 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर थाना देवगांव पर मुकदमा संख्या 447/ 2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी का चालान माननीय न्यायालय किया गया l