बीडीओ ने किया गोवंश आश्रय स्थल मुसीलाटपुर का निरीक्षण

उनके निरीक्षण में गोवंश आश्रय स्थल की सारी व्यवस्थाएं पाई गई दुरुस्त 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। ठंड को देखते हुए शनिवार को खंड विकास अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल मुसीलाटपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त पाई गई। बीडीओ ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान बीडीओ भदोही गोवंश आश्रय स्थल मुसीलाटपुर में पहुंचकर वहां पर संरक्षित किए गए गोवंश को देखा। उनके स्वास्थ्य के बारे में संबंधित से जानकारी ली गई। साथ ही ठंड से गोवंश के बचाव के लिए वहां पर प्लास्टिक के पर्दे आदि लगाए गए थे और अलाव की भी व्यवस्था किया गया मिला। गोवंश के लिए हरा चारा व भूसा आदि भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया गया। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित किए गए सभी गोवंश पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाएं। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। बीडीओ ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल किए जाए। समय-समय पर उनको चारा-पानी दिए जाते रहे। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब दिन प्रतिदिन ठंड का प्रकोप

बढ़ रहा है। ऐसे में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए

प्रयास करें। अलाव को जलाते रहे और अगर कोई गोवंश बीमार हो जाता है तो उस स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाने का काम करें।

 

चित्र परिचय: गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करते बीडीओ।

Related Articles

Back to top button