Azamgarh news:सर्पदंश से विवाहिता की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम
आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र कर असीलपुर निवासी 26 वर्सीय मनीता पत्नी राजेश की सांप काटने से मौत हो गयी।मिली जानकारी के मुताबिक मनीता रोज भांति सुबह करीब पांज बजे सोकर उठी नीचे पैर रखते ही कुछ काटने का आभास होने पर नीचे देखा तो सांप चिल्लाते हुए बाहर भागी इस बीच घर वाले भी जाग गये और तुरन्त आजमगढ़ किसी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मनीता के पति खाड़ीं देश रहते हैं जो एक महीना पहले ही गये है मृतका एक दुध मुहे बच्चे की माँ थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,