Azamgarh :अवैध असलहा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
अवैध असलहा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ रौनापार थाने की पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार, अखिलेश सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान रामनगर तिराहे के पश्चिम खड़ंजा मार्ग से समय करीब 04.50 बजे एक नफर अभियुक्त अमन पुत्र महेन्द्र सा0 रामनगर कुकरौछी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 01/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायाल किया गया है।
अतरौलिया थाने की पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार,बुधवार को उ0नि0 संतोष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा चेकिंग दौरान सिकन्दरपुर चौराहे के पास से अभियुक्त गोविन्द निषाद पुत्र पुत्र नन्दलाल निषाद निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर उम्र-19 वर्ष के पास से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति/अभियुक्त को अवैध शस्त्र रखने की धारा 9/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध बताते हुये समय 00.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है,