Azamgarh :नव वर्ष के जश्न के बाद प्रातः काल मंदिरों में लगी भक्तों की कतारें तो शाम को पार्कों मे लगी नव वर्ष की बधाई देनेवालों की भींड

नव वर्ष के जश्न के बाद प्रातः काल मंदिरों में लगी भक्तों की कतारें तो शाम को पार्कों मे लगी नव वर्ष की बधाई देनेवालों की भींड

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जिले में देर रात नए साल के स्वागत में जमकर जश्न मना। जगह-जगह डीजे पर डांस हुए। जिले के बड़े-बड़े होटलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने नव वर्ष के कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं नए साल की पहली सुबह लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान हर-हर महादेव के खूब जयकारे लगे।जिले में नववर्ष के अवसर पर किसी तरह की समस्या न होने पे इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे। जिले के कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडे देर रात तक पुलिस टीम के साथ सड़कों पर गश्त करते नजर आए।
इसके साथ ही नव वर्ष के त्यौहार को लेकर सड़कों पर जगह-जगह वर्ष 2025 तुम्हारा वंदन है। अभिनंदन है। लिखकर नए साल का स्वागत किया गया। इसके साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।आजमगढ़ जिले में 2025 के स्वागत को लेकर केक की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। जिले के पुराने कोतवाली सब्जी मंडी सिविल लाइन में बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगकर के खरीदते नजर आए।
केक के दुकानदारों ने बताया कि नव वर्ष को लेकर हम लोगों ने तीन दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। बड़ी संख्या में लोग नव वर्ष के अवसर पर केक काटकर जश्न मनाते हैं। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए आधा किलो से लेकर 5 किलो तक के केक बनाए गए हैं। जो बाजारों में देर रात्रि तक बिकते रहे।
नए साल के जश्न में 1 जनवरी को जिले के पार्कों में नव वर्ष मनाने वालों की भारी भीड़ भी पहुंची। ऐसे में जिला प्रशासन ने पार्कों के आसपास भी सुरक्षा के इंतजाम किए थे। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

Related Articles

Back to top button