आजमगढ़:बत्तख के साथ खेलते वक्त ढाई साल की मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत
Azamgarh: Two and half year old innocent child dies after drowning in a pit while playing with ducks
आजमगढ़:माहुल नगर के खान चौक के पास बुधवार सुबह बत्तख के साथ खेलते हुए ढाई साल की मासूम बच्ची पानी का गड्ढे में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नगपुर निवासी अकरम की इकलौती बेटी सनाया मां शबनम के साथ दो दिन पहले अपने ननिहाल इम्तियाज के घर आई थी। सुबह वह बत्तख से खेल रही थी। खेलते-खेलते पता नहीं कब वह घर के सामने स्थित गढ्ढे में गिर कर पानी में डूब गई। इधर, घर वाले जब उसे नहीं देखे तो खोजबीन शुरू की। तीन घंटे बाद शव पानी में मिला। उसे बाहर निकला गया और सूचना पिता को दी गई। रोते-बिलखते पिता के साथ परिजन आए और सनाया का शव लेकर घर चले गए, सनाया की मौत की खबर सुनते ही परिजन व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया