Azamgarh :किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
गंभीरपुर थाना क्षेत्र निवासी वादी ने दिनांक 13.12.2024 को थाने आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी भतीजी सुबह करीब 8:00 कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी जहां से आरोपी शिवम पुत्र अमेरिका वह पूनम सिंह पत्नी अमेरिका निवासी ग्राम रानीपुर राजमो थाना गंभीरपुर वह प्रिंस वर्मा पुत्र रवींद्र वर्मा ग्राम हुसैनपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है वादी के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 448/2024 धारा 137(2)/87/61(2)बीएनएस दर्ज कर लिया गया विवेचना के आधार पर पीड़िता की बरामद की बयान वह मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा में धारा 64 बीएन एस की बढ़ोतरी की गई l आज दिनांक 2.1.2025 को उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार हमराहियों के साथ वांछित आरोपी शिवम सिंह पुत्र अमेरिका सिंह निवासी ग्राम रानीपुर राजमो थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ को रानीपुर राजमो अंबेडकर मूर्ति के पास से समय करीब 11:40 बजे गिरफ्तार किया तथा चालान माननीय न्यायालय किया गया l