Azamgarh :बीएसए कार्यालय में टूटे पड़े हैं खेल के सामान, वर्षों से खराब है हैंडपंप
बीएसए कार्यालय में टूटे पड़े हैं खेल के सामान, वर्षों से खराब है हैंडपंप
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़:पूरे जिले की स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण करने वाले बीएसए के कार्यालय में ही अव्यवस्थाएं हैं। कार्यालय में खेल के सामान टूटे पड़े हैं। साफ सफाई का अभाव है। हैंडपंप वर्षों से खराब है।जिले में स्कूलों की व्यवस्था, स्वच्छता और पढ़ाई की गुणवत्ता की निगरानी के लिए बीएसए स्कूलों का निरीक्षण कर जायजा लेते हैं। जहां गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई करते हैं। लेकिन उनके खुद का कार्यालय बदहाल है।बता दें कि जिले के जाफरपुर में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यालय है। भवन में प्रवेश करते ही कार्यालय में दाहिनी तरफ बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए सामान टूटे पड़े हैं। जबकि हैंडपंप कई वर्षों से खराब पड़ी है। इसे लेकर कोई भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वहीं परिसर में गंदगी का ढेर लगा है। इसके कारण बदबू भी आती रहती है। इस गंदगी से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने बताया कि नौकरी जाने के डर से कोई शिकायत नहीं कर पाता है।गौर करें तो जिले में बीएसए के अंदर 2,706 विद्यालय आते है। इसमें 1,724 प्राथमिक, 458 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 524 कंपोजिट विद्यालय है। ऐसे में इन स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब हो की परिसर में जो भी गंदगी है। उसे साफ कराई जाएगी। टूटे हुए सामानों को दुरुस्त कराया जाएगा। जिसका उपयोग नहीं हो रहा है उसके स्थान पर नया सामान लगाया जाएगा।