दिल्ली दरबार को हिलाकर रख देगी खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत : सरवन सिंह पंढेर

[ad_1]

चंडीगढ़, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को दावा किया कि 4 जनवरी को होने वाली महापंचायत दिल्ली दरबार को हिलाकर रख देगी।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “मोदी सरकार ने अड़ियल रवैया अपनाकर रखा है। कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी ऐसा बोला। उन्होंने कहा कि हमें अर्धसैनिक फोर्स और एयर एंबुलेंस भी देने की बात केंद्र ने कही थी, लेकिन जबरदस्ती किसानों पर गोलियां चलाकर डल्लेवाल को उठाकर लेकर गई। जब तीन करोड़ पंजाबियों ने पंजाब बंद करके दिखा दिया तो सारी सरकारें पीछे हट गई या पूरा पंजाब केंद्र के विरुद्ध खड़ा हो गया। हमारा आंदोलन न तो पंजाब सरकार के खिलाफ है और न ही हरियाणा सरकार के खिलाफ है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज पंचकूला में मीटिंग हो रही है। यह कोई हाई पावर्ड कमेटी नहीं है बल्कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पहले ही सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है। मेरा मानना है कि आंदोलन में फूट डालने के लिए मीटिंग बुलाई गई थी, निर्णय लिया कि मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।”

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “जगजीत सिंह डल्लेवाल किसी तरह की मेडिकल सहायता नहीं लेंगे। यह विषय अदालतों का नहीं है बल्कि मोदी सरकार खुद बात करें। खनौरी बॉर्डर पर होने वाली बड़ी महापंचायत भी दिल्ली दरबार को हिलाकर रख देगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि खनौरी में होने वाली बैठक में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।”

पंढेर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “गुरगोबिंद सिंह का कहना था कि मानस की जात की एक ही पहचान हो। उन्होंने पूरी मानवता के लिए कार्य किया, जो हमें संदेश दिया, हम उसे ही आगे बढ़ाएंगे और यह मोर्चा जीतेंगे। इतना ही नहीं, भाजपा की हिंदू-मुस्लिम वाली लाइन भी पिट जाएगी।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button