Azamgarh :रोजगार कैंप व मेला लगाकर 30 युवाओं का किया गया सिलेक्शन, युवाओं मे दौड़ी खुशियों की लहर

रोजगार कैंप व मेला लगाकर 30 युवाओं का किया गया सिलेक्शन, युवाओं मे दौड़ी खुशियों की लहर

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के और उर्दिहा पटेल इंटर कॉलेज कैंपस में आज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल ने रोजगार मेला व कैंप लगाया। जिसमें अमावस स्किल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश कंपनी के प्लेसमेंट कोआर्डिनेट अजय श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंचे। और 30 युवाओं का चयन किया। जिसमें आईटीआई पॉलिटेक्निक बीटेक डिप्लोमा के अभ्यर्थी उपस्थित रहे ।अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेटर मेंटिनेस टेक्निशियन मल्टी स्टील टेक्नीशियन पद पर लोगों का चयन किया गया है ।जिनकी 53 से 75 दिन की ट्रेनिंग होगी ।ट्रेनिंग के बाद इन्हें 18000 से 22000 तक का वेतन दिया जाएगा । बिरेंदर सिंह पटेल ने बताया कि दियारांचल के पिछड़े इलाके में रोजगार कैंप व मेला लगाकर युवाओं के लिए एक अच्छी पहल की जा रही है ।जिससे बेरोजगारी दूर हो सके। इसमें कुल 50 से अधिक लड़के उपस्थित हुए और 30 लोगों का चयन किया गया।

Related Articles

Back to top button