जिलाबदर कानून का उलंघन करनेवाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया चलान

The police arrested the accused who violated the banishment law and issued a challan against him

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार फरहान खान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था । इस आदेश की तामिला होने के बावजूद भी वह अपने गाँव घर में छुप कर रह रहा था। इसी कारण अभियुक्त फरहान खान पुत्र रियाजुद्दीन उपरोक्त का कृत्य अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 का दण्डनीय अपराध के तहत 5 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके उसकी चलान भेज दी गई।

Related Articles

Back to top button