दिल्ली : संगम विहार में गैंगवार की घटना, पांच-सात लड़कों ने चलाई युवक पर गोली
[ad_1]
नई दिल्ली , 6 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के संगम विहार से एक गैंगवार की घटना सामने आई है। यहां पांच से सात लड़कों ने एक युवक पर गोली चलाई।
दिल्ली में एक बार फिर से गैंगवार की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। जानकारी के मुताबिक इस गैंगवार में नासिर नाम के युवक को आरोपियों ने गोली मार दी।
बता दें कि यह घटना दिल्ली के संगम विहार इलाके में रविवार रात करीब 8:30 बजे की है। 22 वर्षीय नासिर को गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए। यह मामला संगम विहार की गली नंबर 24 का है।
वहीं अब घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नासिर को गर्दन में गोली लगी है, जिससे उसकी हालत गंभीर है।
पहली नजर में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की है।
नासिर के पिता अब्दुल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”पांच से सात लड़के देर शाम गली में आए और मेरे बेटे को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। मैंने सभी को भागते हुए देखा और मैं सबको जानता भी हूं। बाद में उन्होंने आगे जाकर भी गोली चलाई, जहां उन्हें दबोच लिया गया। मेरा बेटा घर से निकला ही था। मेरी तबीयत खराब थी वह मुझे ही देखने आया था। मगर बाहर जाते ही उस पर हमला किया गया। मेरे बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं है। उसकी गर्दन पर गोली लगी है। उसकी हालत अभी गंभीर है।”
वहीं घायल चाचा शमशेर खान ने भी कहा कि नासिर की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी।
बता दें कि जब आरोपी नासिर को गोली मारने के बाद दूसरे साथी को मारने जा रहे थे, तो तभी नासिर के परिवार के लोगों ने हमलावरों को घेर लिया और उनसे पिस्टल छीन ली। वहीं पुलिस इस मामले में मामला दर्ज की आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एएस
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ