आजमगढ़:विवाहिता का पंखे पर लटका मिला शव
रिपोर्ट :कमलाकांत शुक्ला
महाराजगंज /आजमगढ़: महाराजगंज थाना क्षेत्र में स्टूल के सहारे पंखे पर फंदे से लटक कर विवाहिता द्वारा जान देने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी घर वालों को उसे समय हुई जब परिजनों ने विवाहिता के दरवाजे को खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो फंदे से लटकी विवाहिता मिली,इसके बाद पुलिस लटकती मृतिका को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है। सूचना का पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मुकामी पुलिस ने बताया शिकायत मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वही गांव में सनसनी फैल गई,
